हरियाणा के सरकारी कॉलेज को दिया जाएगा शहीद मेजर दहिया का नाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2017

चंडीगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के सरकारी कॉलेज नंगल चौधरी का नाम राष्ट्रीय राइफल्स के अधिकारी मेजर सतीश दहिया के नाम पर रखा जाएगा। दहिया इस साल की शुरूआत में कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज कहा कि अब इस कॉलेज को शहीद मेजर सतीश दहिया सरकारी कॉलेज के नाम से जाना जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा शहीद के परिवार के साथ किए गए वादे को निभाते हुए राज्य सरकार ने सरकारी कॉलेज नंगल चौधरी का नाम बदलकर इसे तत्काल प्रभाव से शहीद मेजर सतीश दहिया सरकारी कॉलेज करने का फैसला किया है।’’ 30 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर दहिया ने 14 फरवरी 2017 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था। मुख्यमंत्री ने दहिया के परिवार से उनके पैतृक गांव बनिहारी में मुलाकात करके यह घोषणा की थी कि सरकारी कॉलेज नंगल चौधरी का नाम बदलकर उसे शहीद का नाम दिया जाएगा।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी