By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 15, 2022
इस्लामाबाद, 15 अगस्त। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को एक आर्थिक ताकत में तब्दील करने का संकल्प जताया और सभी राजनीतिक दलों से इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए साथ आने का आग्रह किया। इस्लामाबाद स्थित ‘जिन्ना कन्वेंशन सेंटर’ में ध्वजारोहण समारोह को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्तर की एक वार्ता समय की जरूरत है, जिससे सभी हितधारकों द्वारा ‘आर्थिक चार्टर’ को लेकर आम सहमति बनाई जा सके। हमें एक आर्थिक ताकत बनने के लिए प्रतिबद्ध होना होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम परमाणु शक्ति बन सकते हैं, तो हम एक आर्थिक ताकत भी बन सकते हैं, लेकिन इसके लिए हमें दिन-रात प्रयास करना होगा।’’ प्रधानमंत्री ने सभी दलों के नेताओं से वैचारिक मतभेद दरकिनार कर एक ‘आर्थिक चार्टर’ पर सहमत होने का आग्रह किया ताकि सरकार में बदलाव होने के बावजूद नीतियां जारी रह सकें। शरीफ ने कहा कि सरकार युवाओं को हरसंभव अवसर मुहैया कराएगी क्योंकि देश का भविष्य युवा पीढ़ी से जुड़ा है। वहीं, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा, ‘‘हमें देश के सामने आने वाली वित्तीय, आर्थिक और सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट रहने की जरूरत है। आइये संकल्प लें कि हम अपने लोगों और मातृभूमि की गरिमा एवं स्वाभिमान के लिए कोई भी बलिदान देने से पीछे नहीं हटेंगे।