पाक: शहबाज शरीफ और उनके परिवार की संपत्तियां जब्त करने का आदेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 12, 2019

लाहौर। पाकिस्तान की एक अदालत ने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तथा पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शहबाज शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों की संपत्तियां जब्त करने का आदेश दिया। जवाबदेही अदालत (लाहौर) के न्यायाधीश आमिर मोहम्मद खान ने आय से अधिक संपत्ति और धन शोधन मामले में शाहबाज, उनके दो बेटों हम्जा तथा सुलेमान और दो पत्नियों नुसरत तथा तहमीना की लगभग 23 संपत्तियों को जब्त करने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें: बेहतर इलाज के लिए नवाज शरीफ को ले जाया जा सकता है अमेरिका

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने अदालत को बताया नेशनल असेंबली में नेता प्रतिपक्ष शहबाज ने धनशोधन कर करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की। लिहाजा उनकी और उनके परिवार के सदस्यों की संपत्ति जब्त की जानी चाहिये। अदालत ने एनएबी की याचिका की दलील स्वीकार करते हुए संपत्तियां जब्त करने का आदेश दिया।

प्रमुख खबरें

गढ़चिरौली में नक्सलियों के लगाए दो आईईडी बरामद

Jamia Millia Islamia में हिंदुओं का कराया जा रहा जबरन धर्म परिवर्तन? रिपोर्ट में हुए खुलासों से चकरा जाएगा सिर, विश्वविद्यालय जांच के दायरे में आया

कांग्रेस के दबदबे वाली Solapur City Central विधानसभा सीट पर भाजपा की कड़ी नजर, पार्टी ने Devendra Kothe को चुनावी समर में उतारा

Fadnavis ने धारावी परियोजना टिप्पणी को लेकर राहुल की आलोचना की, उन्हें गरीब विरोधी कहा