शहबाज ने नवाज शरीफ से की मुलाकात, भारत-पाक तनाव से कराया वाकिफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2019

लाहौर। पाकिस्तान के विपक्षी नेता और पीएमएल-एन के प्रमुख शहबाज शरीफ ने अपने बड़े भाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से जेल में मुलाकात कर उन्हें मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति, विशेषकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से वाकिफ कराया। मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई। नवाज अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार के मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद हैं। उन्हें सात साल की सजा हुई है। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने पार्टी के सूत्रों के हवाले से कहा, ‘‘ शनिवार को हुई मुलाकात का मकसद उन्हें (नवाज को) मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति, विशेषकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से वाकिफ कराना था।’’ 

इसे भी पढ़ें: अभिनंदन को लेकर हुआ एक और खुलासा, पाकिस्तान ने दी मानसिक यातनाएं

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला किया, जिसके जवाब में अगले ही दिन सबुह पाकिस्तान ने एफ-16 सहित 24 लड़ाकू विमानों के साथ भारत में घुसने की कोशिश की थी।

इसे भी पढ़ें: आतंकवाद के सफाये के लिये भारत पाक का सहयोग करने को तैयार: राजनाथ

समाचार पत्र ने कहा कि बैठक के दौरान शरीफ परिवार के खिलाफ चल रहे अदालती मामलों पर भी चर्चा की गई। शहबाज ने नवाज से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा। गौरतलब है कि लाहौर के जिन्ना अस्पताल में 10 दिन तक इलाज कराने के बाद पिछले सप्ताह ही नवाज शरीफ जेल लौटे हैं।

 

प्रमुख खबरें

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी के आरोप में दो गिरफ्तार, 22 फर्जी पासपोर्ट बरामद

शिक्षा प्रणाली को सीखने में सहायक होना चाहिए, बाधा नहीं बनना चाहिए:भागवत

इटली की अदालत ने साल्विनी को अवैध रूप से प्रवासियों को हिरासत में रखने के आरोप से मुक्त किया

कोटा में पंखे से लटका मिला बिहार के 16 वर्षीय छात्र का शव