Reasi Terrorist Attack के खिलाफ भयंकर प्रदर्शन, शहबाज सरकार को अलर्ट पर रहने की हिदायत, क्या PoK में होने वाली है Surgical Strike

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Jun 11, 2024

Reasi Terrorist Attack के खिलाफ भयंकर प्रदर्शन, शहबाज सरकार को अलर्ट पर रहने की हिदायत, क्या PoK में होने वाली है Surgical Strike

जम्मू कश्मीर के रियाशी में बस पर हुए आतंकी हमले को लेकर शहर शहर आक्रोश है। जयपुर में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। रियाशी में बस पर जो हमला हुआ उसमें मारे गए चार लोग जयपुर के पास के शहर चौमू के थे। जैसे ही उन लोगों का शव पहुंचा लोगों का गुस्सा भड़क उठा। सड़क पर उतरकर लोग अपना आक्रोश दर्ज कराते नजर आए। मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग भी उठाई जा रही है। इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। श्रद्धालु यात्री की सुरक्षा को लेकर भी लोगों की चिंता बनी हुई है। जयपुर के अलावा भी तमाम शहरों से विरोध प्रदर्शन की तस्वीर सामने आई है। 

इसे भी पढ़ें: Reasi Bus Terror Attack: जड़ से मिटाना होगा, जम्मू हमले पर भड़का भारत का दोस्त इजरायल

पाकिस्तान को सताने लगा डर 

भारत में दिख रहे गुस्से को देखते हुए पाकिस्तान में भी नेताओं को हमला का डर सताने लगा है। जम्मू-कश्मीर के रियासी में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) के पूर्व प्रधानमंत्री राजा फारूक हैदर खान ने सोशल मीडिया पर कड़ी चेतावनी जारी की है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने पाकिस्तान से क्षेत्र में किसी भी संभावित भारतीय सैन्य प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहने का आग्रह किया। नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएलएन के नेता हैदर को लग रहा है कि रविवार को जम्मू के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत सैन्य कार्रवाई कर सकता है। 

त्रिनेत्र ड्रोन का इस्तेमाल,  चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं को शिव खोरी मंदिर से कटरा में माता वैष्णों देवी मंदिर ले जा रही 53 सीट वाली बस पर पोनी इलाके में तेरयाथ गांव के पास रविवार को गोलीबारी कर दी थी। हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी। इस हमले के बाद आतंकी फरार हो गए, जिनकी तलाश में सुरक्षा बल लगे हुए हैं। इस तलाशी अभियान में सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर काम कर रही है। कश्मीर घाटी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। ड्रोन की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकवादियों का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है और सुरक्षा बलों की 11 टीमें काम कर रही हैं तथा पोनी तेरयाथ इलाके की कई तरफ से घेराबंदी की गई है। 

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir में आतंकी कार्रवाई, इधर शहबाज दे रहे बधाई, नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का PM बनने पर जानें पाकिस्तान ने क्या कहा

इंसास रायफल से अंधाधुंध फायरिंग 

इस हमले में लश्कर का टॉप कमांडर अबू हमजा समेत एक और पाकिस्तानी आतंकी और पाकिस्तानी सेना का पूर्व जवान भी शामिल है। ये भी खुलासा हुआ है कि आतंकियों ने इंसास रायफल से बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। रियाशी के जिस शिवखोड़ी राजमार्ग पर हमला हुआ उसे फिलहाल छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जिस तरह से श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों को निशाना बनाया गया है उसके बाद से अमरनाथ यात्रा को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। 29 जून से यात्रा शुरू होनी है। 

 

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री मोदी ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की, राजनाथ व डोभाल भी रहे मौजूद

पाकिस्तान को अपने नागरिकों के हित में अपनी भारत विरोधी नीति को छोड़ना ही होगा

पंजाब कैबिनेट ने सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए ड्रोन-रोधी प्रणाली को मंजूरी दी

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने जम्मू में विस्फोट से प्रभावित रिहायशी इलाके का दौरा किया