‘महाजनादेश यात्रा’ की समापन रैली में शाह करेंगे शिरकत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2019

मुंबई। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक सितंबर को सोलापुर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ‘महाजनादेश यात्रा’ की समापन रैली में शिरकत करेंगे।  फडणवीस फिलहाल अपनी यात्रा के दूसरे चरण में हैं। यह यात्रा सितंबर-अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की गई थी।  उनकी यात्रा रविवार को सोलापुर जिले में खत्म होगी। भाजपा के चुनाव प्रचार प्रभारी ने बताया, ‘‘ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुष्टि की है कि वह महाजनादेश यात्रा के दूसरे चरण की समापन रैली में हिस्सा लेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनावों के लिए सीट बंटवारे के फॉर्मूले में कोई बदलाव नहीं: उद्धव ठाकरे

उन्होंने बताया, ‘‘ सोलापुर में एक सितंबर को रैली करने की योजना है। शाह रैली में हिस्सा लेंगे और प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे।’’  यात्रा के दौरान अहमदनगर जिले में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा था कि भाजपा नीत राजग अगले 25 साल तक सत्ता में रहेगा, क्योंकि लोग कांग्रेस और राकांपा के ‘सत्ता के अहंकार’ को समझ चुके हैं। 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?