इस्तीफे की पेशकश करने वाले सांपला को शाह ने चेताया

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2017

इस्तीफे की पेशकश करने वाले सांपला को शाह ने चेताया

पंजाब भाजपा प्रमुख विजय सांपला ने आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। सांपला के बारे में ऐसी खबरें आ रही थीं कि उन्होंने एक सीट पर अपनी पसंद के उम्मीदवार को नजरंदाज किये जाने के बाद इस्तीफा देने की धमकी दी थी। सांपला ने हालांकि ऐसी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि पार्टी उम्मीदवारों की सूची को उनका पूरा समर्थन है।

 

पार्टी सूत्रों ने कहा कि दलित नेता और केंद्रीय मंत्री सांपला चाहते थे कि फगवाड़ा से वर्तमान विधायक सोमप्रकाया के स्थान पर उनकी पसंद के उम्मीदवार को टिकट दिया जाए। सोमवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उनकी पसंद के उम्मीदवार को नजरंदाज कर दिया गया था जिसके बाद ऐसी खबरें आई थीं कि उन्होंने विरोध स्वरूप इस्तीफा देने की पेशकश की है।

 

शाह से मुलाकात के बाद सांपला ने संवाददाताओं से कहा, 'ऐसी सभी खबरें गलत हैं। ये सब केवल अफवाह है।’’ समझा जाता है कि शाह ने सांपला को स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी सार्वजनिक तौर पर असंतोष व्यक्त किये जाने को हल्के में नहीं लेगी, साथ ही उनसे 4 फरवरी को पंजाब में होने वाले चुनाव के लिए जोरशोर से प्रचार करने को कहा है।

 

प्रमुख खबरें

हमास संग सीजफायर के बीच ये क्या हो गया, इजराइली सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे का ऐलान

उत्तराखंड शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार खत्म, 23 जनवरी को डाले जाएंगे वोट

Noise ने लॉन्च की स्पेशल ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच, बेहतरीन बैटरी लाइफ के साथ जानदार GPS ट्रैकर

know your constitution Chapter 7 | प्रस्तावना में कैसे जोड़ा गया धर्मनिरपेक्ष-समाजवादी शब्द| Teh Tak