By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2017
ढाका। बांग्लादेश ने जून में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी के लिये 15 सदस्यीय टीम का चयन किया, जिसमें उसने फिट हुए तेज गेंदबाज शफियुल इस्लाम को शामिल किया।शफियुल ने बांग्लादेश के लिये अक्तूबर में अंतिम मैच खेला था। श्रीलंका में हाल की एक दिवसीय श्रृंखला में 1-1 की बराबरी करने वाली बांग्लादेशी टीम में से सुभाशीष रॉय की जगह शफियुल को शामिल किया गया है।
मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल एबेडिन ने कहा, ‘‘शफियुल पिछले कुछ समय से हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक रहा है लकिन हम हाल के दौरों में फिटनेस के कारा उसे टीम में शामिल नहीं कर सके थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब वह फिट दिखता है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि ब्रिटेन में परिस्थितियां भी उसकी गेंदबाजी के अनुरूप होंगी।’’ बांग्लादेश की टीम दो दशक से ज्यादा समय बाद चैम्पियंस ट्राफी में वापसी करेगी और अंतिम टूर्नामेंट उसने भारत में 2006 में खेला था।बांग्लादेश आठ टीमों के टूर्नामेंट में ग्रुप ए में मेजबान इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ होगी।
बांग्लादेशी टीम इस प्रकार है: मशरफी मुर्तजा (कप्तान), तमिम इकबाल, इमरूल कायेस, सौम्य सरकार, शकिबुल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, सब्बीर रहमान, मोसादेक हुसैन, संजामुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तास्किन अहमद, रूबेल हुसैन, मेहदी हसन और शफियुल इस्लाम।