ICC Ranking: शेफाली वर्मा टी20 महिला रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2021

दुबई। भारतीय युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की मंगलवार को जारी नवीनतम टी20 महिला रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज बनीं हुई है जबकि कैथरीन ब्रायस शीर्ष -10 में जगह बनाने वाली स्कॉटलैंड की पहली महिला क्रिकेटर बनीं। शेफाली के नाम 776 रेटिंग अंक हैं जो ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (744) और मेग लैनिंग (709) से काफी अधिक हैं। भारत की टी20 उपकप्तान स्मृति मंधाना चौथे स्थान पर हैं जबकि जेमिमा रोड्रिग्स नौवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में तीसरी भारतीय बल्लेबाज हैं।

इसे भी पढ़ें: IPL के बाकी मैचों में खेलने को बेताब मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट

इस रैंकिंग का मुख्य आकर्षण स्कॉटलैंड की हरफनमौला कैथरीन है। वह आयरलैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 श्रृंखला में अपनी टीम की शीर्ष स्कोरर रही। स्कॉटलैंड की टीम हालांकि यह श्रृंखला 1-3 से हार गयी। गेंदबाजों की सूची में शीर्ष दस में दो भारतीय गेंदबाज हैं। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा छठे और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव सातवें स्थान पर हैं। दीप्ति के 705 जबकि राधा के 702 रेटिंग अंक हैं। गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष पर हैं।

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप