मुम्बई। ‘नीरजा’ फिल्म में सुनहरे पर्दे पर सोनम कपूर की मां की भूमिका निभाने वाली शबाना आजमी को मदर्स डे पर एक नोट और कुछ विशेष उपहरण मिले हैं। पैंसठ वर्षीय अभिनेत्री ने इन ‘सुंदर’ सौगातों के लिए ‘डॉली की डोली’ की स्टार को धन्यवाद दिया है।
शबाना ने ट्विटर पर फूलों के गुलदस्ते और दो ब्राउन बक्सों की तस्वीर डालते हुए लिखा, ‘‘मदर्स डे पर इस सुंदर नोट और उपहार के लिए सोनम कपूर तुम्हें धन्यवाद। जीते रहो खुश रहो।’’ शबाना की शादी मशहूर गीतकार जावेद से हुई है। इस दंपति को इस शादी से कोई संतान नहीं है।