Shabana Azmi की 'Godmother' ने अपनी रिलीज़ के 25 साल पूरे किए, यहाँ जानें बायोग्राफिकल-ड्रामा के बारे में सबकुछ

By रेनू तिवारी | Sep 03, 2024

साल 1999 में रिलीज़ हुई बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म 'गॉडमदर' का निर्देशन विनय शुक्ला ने किया था। यह फिल्म 80 और 90 के दशक में गुजरात के पोरबंदर की गैंगस्टर संतोबेन जडेजा की कहानी से प्रेरित है। फिल्म में 'गॉडमदर' के तौर पर शबाना आज़मी ने रंभी का किरदार बेहद शानदार तरीके से निभाया था। वैसे तो शबाना ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद भी किया, लेकिन अगर फिल्म 'गॉडमदर' में उनके किरदार की बात करें तो शायद ही कोई एक्ट्रेस उस किरदार को शबाना से बेहतर तरीके से निभा पाती। इस किरदार के लिए उन्हें अपने करियर का पांचवां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut New Film Announced | कंगना रनौत की नई फिल्म 'भारत भाग्य विधाता' की घोषणा, इमरजेंसी की रिलीज डेट का इंतजार


फिल्म की कहानी

'गॉडमदर' गैंगस्टर संतोबेन जडेजा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1980 के दशक के अंत और 1990 के दशक की शुरुआत में गुजरात के पोरबंदर में माफिया ऑपरेशन चलाया और बाद में राजनेता बन गईं। इस फिल्म के लिए संजीव अभ्यंकर ने गायन का जिम्मा संभाला, जबकि विशाल भारद्वाज ने संगीत तैयार किया और जावेद अख्तर ने गीत लिखे।

 

इसे भी पढ़ें: क्या Sudhanshu Pandey ने प्राइम वीडियो के रियलिटी शो The Traitors के लिए Anupamaa को छोड़ दिया? आइए जानते हैं क्या हुआ


'गॉडमदर' के कलाकार

इस फिल्म में शबाना आजमी, मिलिंद गुनाजी और निर्मल पांडे ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म में शबाना आजमी ने रंभी, मिलिंद गुनाजी ने वीरम, निर्मल पांडे ने जाखड़ा, गोविंद नामदेव ने केसुभाई, विनीत कुमार ने लखुभाई, लवलीन मिश्रा ने रामदे की पत्नी, राइमा सेन ने सेजल और शरमन जोशी ने करसन की मुख्य भूमिका निभाई थी।


पुरस्कार और मान्यता

'गॉडमदर' ने उस साल कई पुरस्कार जीते, जिसमें अलग-अलग श्रेणियों में छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और एक फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल है। फिल्म में शबाना आजमी द्वारा निभाया गया किरदार काल्पनिक नहीं बल्कि वास्तविक था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस किरदार का नाम संतोकबेन था, जिन्हें गुजरात में गॉडमदर के नाम से जाना जाता है। फिल्म ने आज अपनी रिलीज की 25वीं सालगिरह मनाई है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि शेरनी (1988) भारत की पहली महिला गैंगस्टर फिल्म थी। इसके बाद बैंडिट क्वीन (1994), गॉडमदर (1999) शबरी (2011) और गुलाब गैंग (2014) आई।

 

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी