Greater Noida में लड़की से यौन उत्पीड़न, मुठभेड़ के बाद आरोपी पकड़ा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2023

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सोमवार को चार साल की एक बच्ची का उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों बताया कि यह घटना जेवर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में हुई और आरोपी (40) को रात में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी उसे फुसलाकर अपने घर ले गया और फिर उसके साथ जबरदस्ती की।’’

अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Delhi School Bomb Threat: बम धमाकों की धमकी से कैसे निपटें? दिल्ली के स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगी पुलिस

लोगों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारी परियोजनाओं में तेजी लाएं: सुक्खू

यूक्रेन के हमलों के बाद रूस का पलटवार, पुतिन ने तहलका मचा दिया

आशा है कि किसानों से किए वादों को पूरा करेगी सरकार: खरगे