By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 05, 2019
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आम बजट को सही अर्थो में ‘‘नारी तू नारायण’’ की भावना को परिलक्षित करने वाला करार दिया और कहा कि इसमें ग्रामीण अंचलों के विकास, सामाजिक कल्याण एवं राष्ट्रीय उत्थान पर खास जोर दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार को संसद में आम बजट पेश किये जाने के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘ यह नये भारत की नयी सोच का बजट है जिसमें भारतीय किसानों, महिलाओं, युवाओं, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के समावेशी विकास पर जोर दिया गया है। ’’
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार ने आम बजट में ई-वाहन को कई तरह के प्रोत्साहन देने की घोषणा की