आर्थिक मुद्दों पर केंद्र को बदनाम करने का प्रयास कर रही हैं कई ताकतें: राजनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2020

नयी दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आर्थिक मुद्दों पर कई ताकतें केंद्र को ‘बदनाम’ करने का प्रयास कर रही हैं। सिंह ने सोमवार को यहां कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के तीन दिन के राष्ट्रीय महाधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार व्यापारियों के हित को समझती है और इस दिशा में काम कर रही है। रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने सीलिंग के मुद्दे पर आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात की है। 

कैट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 10 लाख से अधिक व्यापारियों को सीलिंग की मार से बचाने के लिए कोई योजना लाने का आग्रह किया है। सिंह ने कहा, ‘‘मैंने इस पर पुरी से बात की है। उन्होंने इस पर ध्यान देने का भरोसा दिलाया है।’’ रक्षा मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती वैश्विक आर्थिक मंदी का हिस्सा है। भारत की तुलना में विकसित देश इससे अधिक प्रभावित हुए हैं। 

 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा