आर्थिक मुद्दों पर केंद्र को बदनाम करने का प्रयास कर रही हैं कई ताकतें: राजनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2020

नयी दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आर्थिक मुद्दों पर कई ताकतें केंद्र को ‘बदनाम’ करने का प्रयास कर रही हैं। सिंह ने सोमवार को यहां कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के तीन दिन के राष्ट्रीय महाधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार व्यापारियों के हित को समझती है और इस दिशा में काम कर रही है। रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने सीलिंग के मुद्दे पर आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात की है। 

कैट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 10 लाख से अधिक व्यापारियों को सीलिंग की मार से बचाने के लिए कोई योजना लाने का आग्रह किया है। सिंह ने कहा, ‘‘मैंने इस पर पुरी से बात की है। उन्होंने इस पर ध्यान देने का भरोसा दिलाया है।’’ रक्षा मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती वैश्विक आर्थिक मंदी का हिस्सा है। भारत की तुलना में विकसित देश इससे अधिक प्रभावित हुए हैं। 

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?