इथियोपिया में प्रधानमंत्री की रैली में बड़ा विस्फोट, कई लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2018

अदीस अबाबा। इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद की यहां राजधानी में पहली रैली में आज विस्फोट हुआ जिसमें कई लोगों की मौत होने की खबर है। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है।

रैली में हजारों लोग एकत्र हुए थे। प्रधानमंत्री ने अपना भाषण समाप्त ही किया था, तभी विस्फोट हुआ। इससे लोगों में भगदड़ मच गयी। प्रधानमंत्री जल्दी ही वहां से चले गए। वह जाहिरा तौर पर स्वस्थ दिख रहे थे। सरकारी फना ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेट के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि मारे गए सभी लोग प्रेम और शांति के शहीद हैं।

विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है। हताहत लोगों के बारे में ब्यौरे की प्रतीक्षा है। प्रधानमंत्री ने अप्रैल में कार्यभार संभाला है और राजधानी में यह उनकी पहली रैली थी। वह हरे रंग की टी-शर्ट और हैट पहने हुए थे। पिछले तीन महीनों में प्रधानमंत्री ने कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी