गोरखपुर में एक कारखाने में बॉयलर फटने में सात श्रमिक घायल, दो की हालत गंभीर

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2025

गोरखपुर में एक कारखाने में बॉयलर फटने में सात श्रमिक घायल, दो की हालत गंभीर

 गोरखपुर में खाद्य तथा पैकेजिंग सामग्री बनाने वाले एक कारखाने में बुधवार को बॉयलर फटने से कम से कम सात श्रमिक घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) सेक्टर-13 में ‘टोटल फास्ट-फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ में हुई जहां विस्फोट के बाद कारखाने का टिन शेड और चारदीवारी आंशिक रूप से ढह गए।

धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में सात श्रमिक घायल हो गए जिनमें से उमर फारूक और माजिद गंभीर रूप से घायल हैं।

उन्होंने बताया कि श्रमिकों को पहले पिपरौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘स्थिति का जायजा लेने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों को बुलाया गया है। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि धमाका बॉयलर फटने के कारण हुआ है।’’

आयुक्त, जिला अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा किया और चिकित्सा कर्मचारियों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। इस बीच, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

हिमांशु मणि त्रिपाठी के स्वामित्व वाले कारखाने में कार्डबोर्ड और पेपर प्लेट जैसी पैकेजिंग सामग्री के साथ-साथ खाद्य पदार्थ ‘नूडल्स’ का उत्पादन होता है। अधिकारी फैक्टरी मालिक से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

सबूत नहीं दिखाएंगे... उप प्रधानमंत्री डार, डीजी आईएसपीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत पर लगाया गंदा आरोप

जाति जनगणना पर बोले राहुल गांधी, सरकार को पूरा सपोर्ट, साथ ही कर दी ये बड़ी मांग

India-Pakistan Tension: भारत की आक्रमक एक्शन को देख घबराया पाकिस्तान, PoK से गुजरने वाली सभी उड़ानें कर दी रद्द

पीड़िता से दूसरी शादी को बचाव नहीं माना जा सकता, HC ने पॉक्सो के तहत सुनाई 10 साल की सजा