नयी दिल्ली। निर्माण, पूंजीगत वस्तु और रेलवे जैसे क्षेत्रों की और से मांग के समर्थन से इस्पात की घरेलू मांग में 2019 और 2020 के दौरा सात प्रतिशत के आस पास की वृद्धि संभाव है। इंडियन स्टील एसोसिएशन के ताजा बयान में यह अनुमान जताया गया है। एसोसिएशन ने एक बयान में कहा, ‘‘इंडियन स्टील एसोसिएशन ने इस्पात की घरेलू मांग 2019 में 7.10 प्रतिशत की दर से तथा 2020 में 7.20 प्रतिशत की दर से वृद्धि होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।’’
इसे भी पढ़ें: Nokia X71 लॉन्च, इसमें है पंच-होल डिज़ाइन और 48 मेगापिक्सल का कैमरा
वित्त वर्ष के हिसाब से 2019-20 और 2020-21 दोनों में मांग 7.20 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। एसोसिएशन के अनुसार 2019 में इस्पात की घरेलू खपत 10 करोड़ टन के स्तर को पार कर सकती है। इससे पहले इस्पात मंत्री चौधरी बिरेंदर सिंह ने कहा था कि देश में इस्पात खपत की वृद्धि दर में मजबूती जारी रहेगी।
इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब के अधिकारियों ने अमेजन के CEO जेफ बेजोस का फोन किया हैक