मेरठ में मकान गिरने से सात लोगों की मौत, पांच घायल

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2024

मेरठ में मकान गिरने से सात लोगों की मौत, पांच घायल

उत्तर प्रदेश के मेरठ में जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से सात लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से सात लोगों की मौत हो गई वहीं अभी तीन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।

राज्य के राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से सुबह जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘मकान के अचानक ढहने से मलबे में 15 लोग दब गए। अब तक कुल 12 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है जिनमें से सात की मौत हो गई, पांच घायलों को लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शेष को मलबे से निकालने का प्रयास जारी है।”

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को हुई जिसकी जानकारी तत्काल आपात सेवाओं को दी गई। बचाव अभियान की निगरानी के लिए मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डी के ठाकुर, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नचिकेता झा और वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल, दमकल विभाग और पुलिस की टीम मलबे से लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है।

प्रमुख खबरें

तनावपूर्ण रिश्तों के बीच महत्वपूर्ण समझौता, भारत-बांग्लादेश के बीच 185 मछुआरों की अदला-बदली

तनावपूर्ण रिश्तों के बीच महत्वपूर्ण समझौता, भारत-बांग्लादेश के बीच 185 मछुआरों की अदला-बदली

Atul Subhash case: आत्महत्या के लिए उकसाने के तत्व प्रथम दृष्टया सामने आए, निकिता के खिलाफ FIR रद्द करने से HC का इनकार

ट्रेनिंग के लिए भारत नहीं आएंगे बांग्लादेशी जज, यूनुस सरकार ने रद्द किया कार्यक्रम

Formula E race: एसीबी कार्यालय के बाहर जबरदस्त ड्रामा, तेलंगाना सरकार बरसे KTR, जानें पूरा मामला