By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2024
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में शनिवार को एक वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हादसा खैबर पख्तूनख्वा सूबे के बुनेर जिले में उस समय हुआ जब वाहन के ब्रेक फेल हो गए और वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। पुलिस और बचाव अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।