मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सुरक्षा बलों और वन विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने सात एकड़ में लगी अफीम की अवैध फसल नष्ट कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया, मणिपुर पुलिस, असम राइफल्स, वन विभाग और कार्यकारी मजिस्ट्रेट की एक संयुक्त टीम ने शुक्रवार को चुराचांदपुर जिले के टी लंघोइमोल इलाके में सात एकड़ में लगी अफीम की अवैध फसल नष्ट कर दी। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और खेती करने वालों की पहचान करके उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।