ऑस्ट्रेलियाई दमकलकर्मियों की मदद को आगे आईं सेरेना विलियम्स, निलाम करेंगी अपनी ड्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2020

आकलैंड। टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स आस्ट्रेलिया में जंगल में लगी आग बुझाने में लगे दमकलकर्मियों की मदद के लिये अपनी ड्रेस की नीलामी करेंगी जिससे मिलने वाली राशि उनकी सहायता के लिये जायेगी। इस महीने होने वाले आस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों के लिये डब्ल्यूटीए आकलैंड क्लासिक टूर्नामेंट में खेल रही सेरेना दुनिया के उन खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गयी जो अपनी यादगार चीजों के अलावा नकद राशि दमकलकर्मियों के प्रयासों के लिये दे रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल का शानदार शतक, भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीती U-19 सीरीज

तेईस बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ने शुकवार को कहा कि वह इस साल के पहले टूर्नामेंट में पहनी गयी ड्रेस की नीलामी से मिलने वाली राशि दान में देंगी जिस पर उनके हस्ताक्षर भी होंगे। नाइके ने उनके लिये विशेष रूप से यह ड्रेस बनायी थी और यह उन्होंने आकलैंड में पहले दौर में इटली की कैमिला जार्जी के खिलाफ पहनी थी। वह शुक्रवार केा सेमीफाइनल में पहुंच गयी। सेरेना ने कहा कि आस्ट्रेलिया में मेरे कई मित्र हैं । मैं अपने घर और आस्ट्रेलिया में हर दिन लोगों से पूछती रहती हूं कि मैं क्या कर सकती हूं?’’ उन्होंने कहा कि वहां की जंगलों में आग लगना काफी दुखद है। यह नीलामी शनिवार को होगी। 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा