डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में एक दूसरे से भिड़ेंगी सेरेना और वीनस विलियम्स, 31वीं बार आमने-सामने होंगी दोनों बहनें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2020

न्यूयार्क।अमेरिकी टेनिस स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स की बहन वीनस विलियम्स का कहना है कि केंटुकी में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के दौरान दोनों के बीच होने वाला मुकाबला काफी विशेष होगा। दोनों बहनें एक दूसरे के खिलाफ 31वीं बार आमने सामने होंगी। वीनस ने कहा, ‘‘यह काफी विशेष है। हम फिर एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। ’’ दोनों गुरूवार को केंटुकी में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में एक दूसरे से खेलेंगी।

इसे भी पढ़ें: रूस के खेल मंत्रालय ने विश्व एथलेटिक्स का जुर्माना भरने के लिये दिया धन

दो पूर्व नंबर एक रैंकिंग की महिला खिलाड़ियों और मिलकर 30 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीत चुकीं (सेरेना 23 और उनकी बड़ी बहन वीनस सात) खिलाड़ियों के लिये यह मौका होगा कि वे देख सकें कि खेल से करीब छह महीने दूर रहने के बाद उनके खेल का स्तर कैसा है। साथ ही दर्शकों के लिये भी यह टेनिस वापसी के दौरान बेहतरीन मैच देखने का मौका होगा क्योंकि कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां ठप्प हो गयी थीं।

प्रमुख खबरें

Delhi Air Pollution के कारण दृश्यता हुई कम, धुंध छाने से कई उड़ानें और ट्रेनें बाधित

Kangana Ranaut की Emergency को आखिरकार मिली रिलीज डेट, इंदिरा गांधी की बायोपिक 2025 में होगी रिलीज

अब कनाड़ा में खालिस्तान बनने की प्रक्रिया शुरू

Manipur Violence | रह-रह के धधक रही है मणिपुर में हिंसा की आग! चारों और मौत ही मौत! अमित शाह की समीक्षा बैठक, क्या समस्या का हल निकाल पाएगी सरकार?