सितंबर में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 19% बढ़कर 114 लाख हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2018

मुंबई। देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या सितंबर में बढ़कर 113.98 लाख पर पहुंच गयी है। यह पिछले साल के इसी अवधि की तुलना में करीब 19 प्रतिशत अधिक है। विमानन कंपनियों के हवाई टिकट पर भारी छूट देने की वजह से इसमें वृ्द्धि हुई। विमानन नियामक डीजीसीए के बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में समय पर उड़ान के मामले (ओटीपी) में इंडिगो पहले पायदान से खिसक पर तीसरे पर आ गया है। पहले पायदान पर गोएयर रहा। देश के चार प्रमुख हवाई अड्डों से समय पर उड़ान भरने का औसत 90.4 प्रतिशत रहा।

आंकड़ों के मुताबिक, सभी विमानन कंपनियों ने घरेलू उड़ानों में सितंबर में 113.98 लाख यात्रियों को ढोया जबकि पिछले वर्ष इसी महीने यह आंकड़ा 95.83 लाख था। इंडिगो ने 49.20 लाख यात्रियों यानी 43.20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ अपनी बादशाहत को बरकार रखा है। इसके बाद जेट एयरवेज का स्थान है। जेट ने 16.13 लाख यात्रियों ने उड़ान भरी और उसकी बाजार हिस्सेदारी 14.2 प्रतिशत रही। इसके बाद स्पाइसजेट (13.63 लाख) और एयर इंडिया (13.45 लाख) का नंबर आता है।

सीटों को भरने की स्थिति में स्पाइस जेट शीर्ष पर रही उसकी 94.5 सीटें भरी रहीं। इसके बाद गोएयर की 90.6 प्रतिशत भरी रही। डीजीसीए ने कहा कि त्योहारी सीजन शुरू होने से सितंबर में सीटों भरने में तेजी रही। 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी