मिश्रित संकेतों के बीच सेंसेक्स 53 अंक मजबूत, निफ्टी 10,900 के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2019

मुंबई। वैश्विक बाजारों के मिश्रित संकेतों के बीच चुनिंदा शेयरों में तेजी से बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त में रहे। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 300 अंकों के दायरे में उतरने-चढ़ने के बाद 52.79 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त में रहकर 36,374.08 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.90 अंक यानी 0.14 प्रतिशत मजबूत होकर 10,905.20 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, एचडीएफसी, कोटक बैंक, पावरग्रिड, हीरो मोटोकॉर्प और वेदांता के शेयर 1.91 प्रतिशत तक चढ़ गये।

इसे भी पढ़ें- कैबिनेट ने 13 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के निर्माण के लिए 3600 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

सन फार्मा को सर्वाधिक 5.78 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा। नुकसान में रहने वाली अन्य कंपनियों में यस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और ओएनजीसी के शेयर 3.31 प्रतिशत तक नुकसान में रहे। तिमाही परिणाम से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 1.12 प्रतिशत तक गिर गये। आशिका समूह के शेयर शोध के अध्यक्ष पारस बोथरा ने कहा कि बड़ी कंपनियों के परिणाम तथा अंतरिम बजट से पहले अनिश्चितता के कारण शेयर बाजार सकारात्मक और नकारात्मक के बीच उतार-चढ़ाव में रहे।

इसे भी पढ़ें- ऑडी इंडिया ने गुरुग्राम में फिर से शुरू की बिक्री, नेटवर्क में नये डीलर जोड़े

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 90.10 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशक 304.27 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे। इस बीच रुपया छह पैसे मजबूत होकर 71.18 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.95 प्रतिशत लुढ़ककर 60.74 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.42 प्रतिशत, हांग कांग का हैंग सेंग 0.54 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.20 प्रतिशत गिरावट में रहे। हालांकि, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.04 प्रतिशत की तेजी में रहा। यूरोपीय बाजारों में शुरूआती कारोबार में ब्रिटेन का लंदन एफटीएसई 0.56 प्रतिशत, जर्मनी का फ्रैंकफर्ट डीएएक्स 0.54 प्रतिशत और फ्रांस का पेरिस सीएसी40 0.32 प्रतिशत की गिरावट में चल रहे थे।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?