By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 04, 2019
मुंबई। शेयर बाजार मंगलवार को दर्ज जोरदार गिरावट के बाद बुधवार को उबर गए। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच मुख्य रूप से धातु और बैंकिंग शेयरों में लाभ से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 162 अंक चढ़ गया। हालांकि, वाहन कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट से बाजार का लाभ सीमित रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47 अंक की बढ़त के साथ 10,800 अंक पर बंद हुआ। निवेशकों ने देश की अर्थव्यवस्था की सेहत की चिंता छोड़कर वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख को देखते हुए लिवाली की। इससे बाजार में तेजी आई।
इसे भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था पर छाया संकट, छोटे कारोबारियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 367 अंक तक झूलने के बाद अंत में 161.83 अंक या 0.44 प्रतिशत के लाभ से 36,724.74 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 36,776.31 अंक का उच्चस्तर भी छुआ और यह 36,409.54 अंक के निचले स्तर तक भी आया। निफ्टी कारोबार के दौरान 10,858.75 अंक से 10,746.35 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 46.75 अंक या 0.43 प्रतिशत के लाभ से 10,844.65 अंक पर बंद हुआ।
इसे भी पढ़ें: कारोबार, रोजगार और उत्पादन में मंदी का असर, PMI में आई भारी गिरावट
हांगकांग से आने वाली सकारात्मक खबरों से धातु, बैंकिंग, दूरसंचार और आईटी कंपनियों के शेयर लाभ में रहे। हांगकांग के संकट में फंसी नेता कैरी लैम ने उस विवादास्पद विधेयक को वापस लेने की घोषणा की जो अपराधियों को मुख्य भूमि चीन को सुपुर्द करने की छूट देने का प्रावधान प्रस्तावित है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 लाभ में रहे। 12 में गिरावट आई। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एसबीआई, टाटा स्टील, वेदांता, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी 2.97 प्रतिशत तक चढ़ गए। वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का शेयर 3.64 प्रतिशत टूट गया।
इसे भी पढ़ें: कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
कंपनी ने अपने हरियाणा के गुरुग्राम और मानेसर संयंत्रों में विनिर्माण परिचालन दो दिन के लिए स्थगित करने की घोषणा की है। अन्य कंपनियों में सनफार्मा, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज आटो तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.97 प्रतिशत तक की गिरावट आई। मंगलवार को सेंसेक्स ने 770 अंक और निफ्टी ने 225 अंक का गोता लगाया था। सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा, ‘‘एशिया के निवेशकों को हांगकांग के घटनाक्र्रम से सुबह अच्छी खबर मिली। इससे दुनिया की महत्वपूर्ण वित्तीय राजधानी में तनाव कम हो सकेगा। शेयर बाजारों में कल की गिरावट के बाद वैश्विक धारणा में सुधार से बुधवार को बढ़त दर्ज हुई। बैंक और बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक लाभ रहा जबकि वाहन कंपनियों का प्रदर्शन खराब रहा।’’
इसे भी पढ़ें: अगस्त में भारत का Manufacturing क्षेत्र 15 महीने के निचले स्तर पर: PMI
हांगकांग के सकारात्मक घटनाक्रम से हैंगसेंग 3.90 प्रतिशत चढ़ गया। चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भी 1.16 प्रतिशत तक लाभ में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में चल रहे थे। इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया 27 पैसे की बढ़त के साथ 72.12 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। ब्रेंट कच्चा तेल दिन में कारोबार के दौरान 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58.48 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।