बढ़त पर हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2020

मुंबई। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशी मुद्रा प्रवाह बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सोमवार को कारोबार की शुरुआत में 400 से अधिक अंक उछल गया। इस दौरान सूचकांक में अधिक वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी में अच्छी बढ़त दर्ज की गई। कारोबार की शुरुआत में 35,170.08 अंक की ऊंचाई छूने के बाद 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 421.66 अंक यानी 1.21 प्रतिशत बढ़कर 35,153.39 अंक पर रहा।इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एकसचेंज का निफ्टी 122.95 अंक यानी 1.20 प्रतिशत बढ़कर 10,367.35 अंक पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के इलाज के लिए परीक्षणगत दवा पेश करेगी हेटेरो, डीसीजीआई की अनुमति मिली

बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व सात प्रतिशत वृद्धि के साथ सबसे आगे रहा।इसके बाद बजाज फाइनेंस, बजाज आटो, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में भी बढ़त दर्ज की गई।रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर दो प्रतिशत बढ़कर 1,804.10 रुपये की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके विपरीत टीसीएस, ओएनजीसी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। इससे पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 523.68 अंक यानी 1.53 प्रतिशत बढ़कर 34,731.73 अंक और निफ्टी 152.75 अंक यानी 1.51 प्रतिशत बढ़कर 10,244.40 अंक पर बंद हुआ था। विश्लेषकों के मुताबिक कुछ खास शेयरों में आकर्षण के साथ ही विदेशी मुद्रा का ताजा प्रवाह होने से कारोबारी धारणा में सुधार रहा। वैश्विक बाजारों में शंघाई, सिओल और टोक्यों शेयर बाजारों में भी शुरुआत मजबूती के साथ हुई।

प्रमुख खबरें

राहुल गांधी हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा करेंगे; भाजपा ने इसे ‘नौटंकी’ बताया

कर्नाटक में संपत्ति विवाद में एक व्यक्ति ने अपने भाई पर चढ़ाया ट्रैक्टर, गिरफ्तार

Tehreek-e-Mujahideen का संदिग्ध सदस्य बंगाल के दक्षिण 24 परगना से गिरफ्तार, कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर भेजा

ठाणे के शाहपुर में आभूषण की दुकान के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या