लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 124 अंक और टूटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2017

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 124 अंक गिरकर 30,834.32 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,500 अंक से नीचे बंद हुआ। बैंकों के वसूल नहीं हो रहे कर्जों के संबंध में नयी चिंताओं के साथ साथ जून के डेरिवेटिव अनुबंधों का निपटान के कारण बिकवाली का दबाव बढ़ा हुआ था। जून के अनुबंध गुरुवार को समाप्त हो रहे हैं। बैंकों की गैर-निष्पादित आस्तियों (वसूली में फंसे कर्ज) से जुड़ी चिंताओं और माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को लेकर छायी अनिश्चितता का भी बाजार पर असर पड़ रहा है।

 

रिजर्व बैंक ने बैंकों से बड़े कर्जदारों के वसूल नहीं हो रहे कर्जों के एवज में ऊंची दर से नुकसान दिखाने को कहा है। बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट के बीच 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 123.93 अंक यानी 0.40 प्रतिशत टूटकर 30,834.32 अंक पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान यह 31,000.48 से 30,798.70 अंक के बीच रहा। पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 332.49 अंक की गिरावट देखी गई थी। इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 20.15 अंक यानी 0.21 प्रतिशत गिरकर 9,491.25 अंक पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान यह 9,522.50 से 9,474.35 अंक के बीच रहा।

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?