शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 600 अंक से अधिक की तेजी, रिलायंस का शेयर दो प्रतिशत चढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2020

मुंबई। शेयर बाजारों की शुरुआत शुक्रवार को गुलजार रही। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स में 600 अंक से अधिक की तेजी देखी गयी, तो निफ्टी भी 9,300 अंक ऊपर खुला। रिलायंस समूह के जियो प्लेटफॉर्म्स में विस्टा इक्विटी पार्टनर्स के 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीतज का शेयर दो प्रतिशत तक चढ़ गया। ब्रोकरों के अनुसार सकारात्मक वैश्विक संकतों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लिवाली से निवेशकों का रुख मजबूत रहा। बीएसई का 30 कंपनियों के शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़कर 32,088.51 अंक के उच्च स्तर तक पहुंच गया। बाद में सुबह के कारोबार में यह 559.96 अंक यानी 1.78 प्रतिशत चढ़कर 32,003.34 अंक पर रहा। इसी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 175 अंक यानी 1.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,374.05 अंक पर चल रहा है। पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 31,443.38 अंक और निफ्टी 9,199.05 अंक पर बंद हुए थे।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका की विस्टा इक्विटी पार्टनर्स जियो प्लेटफॉर्म में खरीदेगी 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी

सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक सबसे अधिक लाभ में रहा। इसका शेयर चार प्रतिशत तक चढ़ गया। वहीं कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एक्सिस बैंक के शेयर भी बढ़त लिए रहे। विस्टा इक्विटी पार्टनर्स के रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में 11,367 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा से कंपनी का शेयर दो प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 19,056.49 करोड़ रुपये की लिवाली की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 1.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 29.84 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 56,342 हो चुकी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1,886 है। इस महामारी से वैश्विक स्तर पर संक्रमितों की संख्या 38.46 लाख और मरने वालों का आंकड़ा 2.69 लाख के पार जा चुका है।

प्रमुख खबरें

टेक्सास और मिसिसिपी में तूफान से दो लोगों की मौत, छह लोग घायल

अमेठी में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

हिमाचल सरकार ऊना में आलू प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करेगी: मुख्यमंत्री सुक्खू

उत्तर प्रदेश : पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी चाचा फरार