शेयर बाजार में तेजी, 500 अंक ऊपर चढ़ा सेंसेक्स, रिलायंस को हुआ मुनाफा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 11, 2020

मुंबई। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक की तेजी हुई। इस दौरान सूचकांक में अधिक भारांश रखने वाले शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, इंफोसिस में मजबूत बढ़त और वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के चलते बाजार की धारणा को बल मिला। सेंसेक्स 32,182.36 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद 531.55 अंक या 1.68 प्रतिशत बढ़कर 32,174.25 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 148.65 अंक या 1.61 प्रतिशत बढ़कर 9,400.15 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक और आईटीसी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: फिलहाल उत्तर प्रदेश सहित 16 राज्यों के लोग उठा सकेंगे राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी का लाभ

सैमको सिक्योरिटीज के सीईओ जिमीत मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अनिश्चितता के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुणवत्तापूर्ण निवेशकों को लाने, अपने ऋण को कम करने और बहीखातों को व्यवस्थित करने के ठोस प्रयासों के जरिए ‘वी’ आकार के सुधार से तेजी हासिल की है। उन्होंने कहा कि निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा भारांश वाला आरआईएल बाजार की चाल को बेहतर बनाए हुए है और नकारात्मक भावनाओं को बेअसर करने में मदद कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान नेस्ले इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 199.32 अंक या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 31,642.70 पर और निफ्टी 52.45 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 9,251.50 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को पूंजी बाजार में सकल आधार पर 1,724.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा