RBI की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले सेंसेक्स में 100 अंक से अधिक की तेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2020

मुंबई। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा से पहले वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों के दम पर बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंक से अधिक की तेजी रही।बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 125.32 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,267.98 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 46.20 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,135.35 अंक पर चल रहा था।

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 12,000 के पार

इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 0.87 प्रतिशत की बढ़त लेकर 41,142.66 अंक पर और निफ्टी 0.91 प्रतिशत की मजबूती लेकर 12,089.15 अंक पर बंद हुआ था। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 248.94 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशक भी 262.75 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे।

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा चढ़ा

कारोबारियों के अनुसार, रिजर्व बैंक इस बार नीतिगत दरों को यथावत रख सकता है तथा आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने के लिये नीतिगत रुख को उदार बनाये रख सकता है। इसके अलावा वैश्विक बाजारों की तेजी ने घरेलू बाजारों की मदद की। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांग कांग का हैंग सेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में चल रहा था। बुधवार को वाल स्ट्रीट भी तेजी में बंद हुआ था। इस बीच ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 56.19 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

 

इसे भी देखें- शेयर बाजार से निवेश कर होना चाहते हैं मालामाल तो जान लें ये बड़ी बातें

 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा