सरकार के राहत पैकेज से सेंसेक्स 637 अंक चढ़ा, निफ्टी 9384 पर बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2020

मुंबई। सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक सहायता पैकेज का ब्यौरा देने के लिए आयोजित वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संवाददाता सम्मेलन से पहले बैंकिंग शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स में बुधवार को 637 अंकों की तेजी आई। कारोबारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था में नई जान डालने के लिए बड़े आर्थिक प्रोत्साहन की घोषणा से घरेलू निवेशकों की बाजार के प्रति धारणा को बल मिला। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में अधिकतम 1,474.36 अंकों की तेजी देखने को मिली, हालांकि बाद में 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 637.49 अंकों या 2.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,008.61 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 187 अंकों या 2.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,383.55 पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें: आर्थिक पैकेज की घोषणा से गदगद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 1400 अंकों से अधिक की तेजी

सेंसेक्स में एक्सिस बैंक सबसे अधिक सात प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एमएंडएम और बजाज फाइनेंस में भी तेजी रही। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, भारती एयरटेल और एचयूएल घाटे के साथ बंद हुए। मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि पैकेज जीडीपी का लगभग 10 प्रतिशत होगा और आत्मनिर्भर भारत अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

प्रमुख खबरें

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति

मधुमेह टाइप एक पीड़ित छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षाओं में अतिरिक्त समय: केरल एसएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी

मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल