हरे निशान पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 600 से ज्यादा अंकों की उछाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2020

मुंबई। शुरुआती कारोबार में सोमवार को सेंसेक्स में 600 अंक से ज्यादा की बढ़त रही। वहीं निफ्टी भी 9,300 अंक के पार खुला। इस तेजी की प्रमुख वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक तथा इंफोसिस में बढ़त रहना है। बीएसई सेंसेक्स 31,977.82 अंक के उच्च स्तर पर खुलने के साथ ही सुबह के कारोबार में 632.65 अंक यानी 2.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,959.87 अंक पर चल रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी का स्तर 174.20 अंक यानी 1.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,328.60 अंक पर चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: सीबीआई ने DHFL के प्रमोटर्स कपिल और धीरज वाधवान को हिरासत में लिया

सेंसेक्स में शामिल बजाज ऑटो इस शुरुआती तेजी से सबसे अधिक लाभ में रहा। उसका शेयर 4 प्रतिशत से अधिक बढ़त लिए रहा। सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, मारुति, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक बैंक के शेयर भी लाभ में रहे। पिछले सत्र के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 31,327.22 अंक पर और एनएसई निफ्टी 9,154.40 अंक पर बंद हुआ था। आरंभिक आंकड़ों के हिसाब से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 207.29 करोड़ रुपये की निकासी की। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में लोगों की मृत्यु दर में कमी आयी है।

इसे भी पढ़ें: ITPCL के ऋणदाताओं की इसी सप्ताह बैठक, पुनर्गठन को देंगे अंतिम रूप

इसके बाद वैश्विक बाजारों में हालात थोड़े सुधरे हैं और इसका सकारात्मक असर घरेलू बाजार पर भी देखा गया है। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 24.34 डॉलर प्रति बैरल रहीं। कोरोना वायरस से दुनियाभर में संक्रमित लोगों की संख्या करीब 29.7 लाख हो चुकी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच चुका है। भारत में भी इससे मरने वालों की संख्या 872 तक पहुंच गयी है।

प्रमुख खबरें

Kailash Gahlot के इस्तीफे पर सियासी बवाल, AAP के आरोपों पर BJP ने किया पलटवार, Congress ने भी साधा निशाना

National Epilepsy Day 2024: आखिर क्यों पड़ते हैं मिर्गी के दौरे? जानें इसके लक्षण

महिला शिक्षा का विरोध करने वाले मौलाना Sajjad Nomani से मिलीं Swara Bhaskar, नेटिजन्स ने लगा दी क्लास

कैंसर का खतरा होगा कम, बस रोजाना करें ये 5 योग