मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती नुकसान से उबरते हुए अंत में लिवाली से करीब 49 अंक बढ़कर 31,262.06 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में मजबूत रूख के बीच जमीन-जायदाद, धातु, वाहन, बैंक तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में अंतिम समय में लिवाली से बाजार में तेजी आ गई। साथ ही मंदड़ियों के सौदा पूरा करने के लिये की गयी लिवाली से भी शेयरों में अंत में तेजी आयी। तीस शेयरों वाला सूचकांक गिरावट के साथ 31,196.86 अंक पर खुला और निवेशकों की मुनाफासूली से कारोबार के दौरान ज्यादातर समय इसमें गिरावट रही। एक समय गिरता हुआ यह 31,087.28 अंक पर पहुंच गया।
हालांकि, बाद में लिवाली से इसमें तेजी आयी और यह 31,289.99 अंक पर पहुंच गया लेकिन अंत में 48.70 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 31,262.06 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में पिछले सत्र में 57.92 अंक की गिरावट आयी थी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21 अंक या 0.22 प्रतिशत तेजी के साथ 9,668.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,608.15 से 9,676.25 अंक के दायरे में रहा। जमीन-जायदाद, धातु, वाहन, बैंक, स्वास्थ्य तथा पूंजीगत सामान की अगुवाई में खंडवार सूचकांक में तेजी से बाजार में मजबूती आयी। पांच सप्ताह में यह पहला सप्ताह है जब बीएसई तथा एनएसई दोनों सूचकांक क्रमश: 11.23 अंक (0.03 प्रतिशत) तथा 14.75 अंक (0.15 प्रतिशत) नीचे रहे हैं। वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.52 प्रतिशत तथा शंघाई कंपोटिज सूचकांक 0.26 प्रतिशत मजबूत हुए जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.13 प्रतिशत नीचे रहा। यूरोप में जर्मनी, फ्रांस तथा लंदन के बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी दर्ज की गयी।