सेंसक्स 318 अंक लुढ़का, NSE निफ्टी 9,100 अंक के नीचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2017

मुंबई। विदेशों में नरमी के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 318 अंक लुढ़क कर दो सप्ताह के निम्न स्तर 29,167.68 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख के बीच मुख्य रूप से वाहन, बैंक, धातु तथा रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आयी।

 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91.05 अंक या एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,100 अंक से नीचे 9,030 अंक पर आ गया। कारोबारियों के अनुसार अमेरिका में प्रमुख नीतियों को लागू करने की ट्रंप सरकार की क्षमता तथा उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को लेकर आशंकाओं से वैश्विक बाजारों में दबाव रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 317.77 अंक या 1.08 प्रतिशत की गिरावट के 29,167.68 अंक पर बंद। दो दिसंबर के बाद एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। उस दिन इसमें 329 अंक की गिरावट आयी थी। जिन प्रमुख शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी उसमें भारती एयरटेल (3.18 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (2.84 प्रतिशत), आईटीसी (2.75 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (2.42 प्रतिशत), बजाज आटो (2.01 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.81 प्रतिशत), एसबीआई (1.71 प्रतिशत), एल एंड टी (1.26 प्रतिशत) तथा मारुति सुजुकी (1.11 प्रतिशत) शामिल हैं।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी