हरे निशान के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी 12000 के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2019

मुंबई। सकारात्मक घरेलू रुख के बीच एचडीएफसी , आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर में तेजी से बीएसई का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 90 अंक बढ़कर 40,560.41 अंक पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 90.63 अंक यानी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 40,560.41 अंक पर चल रहा है। एक समय , सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक की छलांग लगाकर 40,676 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। 

इसे भी पढ़ें: टीसीआई एक्सप्रेस लिमिटेड ने अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा की

इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 16.20 अंक यानी 0.14 प्रतिशत चढ़कर 11,982.25 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक , एसबीआई , आईटीसी , एचडीएफसी , रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस में 2.60 प्रतिशत की तेजी आई। वहीं , टाटा स्टील , वेदांता , ओएनजीसी , हीरो मोटोकॉर्प , टाटा मोटर्स , येस बैंक में 3.22 प्रतिशत तक की गिरावट आई। 

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 142 अंक गिरा, निफ्टी में भी सुस्ती

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 221.55 अंक की बढ़त के साथ 40,469.78 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। सरकार ने अटकी परियोजनाओं में फंसे मकान खरीदारों और रीयल एस्टेट कंपनियों को बुधवार को बड़ी राहत देने की घोषणा की। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अटकी पड़ी 1,600 आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिये 25,000 करोड़ रुपये का कोष स्थापित करने का निर्णय किया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, सरकार की ओर से रीयल एस्टेट क्षेत्र के लिए किए गए उपायों का उद्योगों पर सकारात्मक असर होगा। इसके अलावा, कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों और लगातार विदेशी पूंजी के निवेश से बाजार में तेजी आई है।

प्रमुख खबरें

वाराणसी कॉन्सर्ट में भड़कीं सिंगर Monali Thakur, सिक्योरिटी और अव्यवस्था से हुई नाराज

Sports Recap 2024: इस साल भारत ने खेल में हासिल की ये बड़ी उपलब्धियां, देशवासियों को दी बड़ी खुशी

RSS की धर्मनिरपेक्ष छवि बनाने के मिशन में जुटे हैं भागवत, मंदिर समर्थकों और करोड़ों हिंदुओं को कैसे समझा पाएंगे संघ प्रमुख?

Bigg Boss 18: Edin Rose और Yamini Malhotra बेघर होते वक्त मांग रही थी Karan Veer Mehra से माफी, जानें क्या थी वजह