सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव, KKR सौदे से RIL में तेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2020

मुंबई।प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट के बाद सुधार हुआ और इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एसबीआई से बाजार को सहारा मिला। सेंसेक्स ने 250 अंकों से अधिक की गिरावट के बाद सुधार दर्ज किया और यह 70 अंकों की बढ़त के साथ 31,005.19 पर कारोबार कर रहा था। भारतीय रिजर्व बैंक के संवाददाता सम्मेलन से पहले शेयर बाजार में मिलाजुला रुख देखने को मिला। एनएसई निफ्टी 4.35 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,101.90 पर था।

इसे भी पढ़ें: RBI गवर्नर ने कहा, साल 2020-21 में GDP वृद्धि नकारात्मक रह सकती है

रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी तेज होने से बाजार की नकारात्मक धारणा कमजोर हुई और कंपनी द्वारा केकेआर को 11,367 करोड़ रुपये में अपनी डिजिटल इकाई में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा के बाद आरआईएल के शेयरों में एक प्रतिशत का उछाल आया। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, इंफोसिस और टेक महिंद्रा मुनाफे में थे। दूसरी ओर टाटा स्टील, एचसीएल टेक, पावरग्रिड और एनटीपीसी में गिरावट देखने को मिली। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को पूंजी बाजार में 258.73 करोड़ रुपये निकाले।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ