सेंसेक्स में लगातार छठे दिन तेजी, 26.53 अंक और चढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2017

मुंबई। बंबई शेयर बाजार में उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बीच लगातार छठे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में लाभ से बाजार में बढ़त रही। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 33,468.30 अंक के निचले स्तर पर आने के बाद अंतिम घंटे में चले लिवाली के सिलसिले से लाभ में रहा।

अंत में सेंसेक्स 26.53 अंक या 0.08 प्रतिशत के लाभ से 33,588.08 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 801 अंक चढ़ा है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 10,374.30 अंक से 10,307.30 अंक के दायरे में रहा। अंत में यह 6.45 अंक या 0.06 प्रतिशत के लाभ से 10,348.75 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में मिला जुला रुख रहा।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?