सेंसेक्स 318 अंक लुढ़का, एक महीने से अधिक के न्यूनतम स्तर पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2017

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 318 अंक की गिरावट के साथ एक महीने से अधिक के निम्न स्तर 31,214 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 9,800 अंक के नीचे पहुंच गया। भू-राजनीतिक तनाव तथा आर्थिक समीक्षा में आर्थिक वृद्धि को लेकर लगाये गये अनुमान में उच्च स्तर की वृद्धि हासिल होना मुश्किल कहे जाने से बाजार को झटका लगा। बाजार में पिछले छह सप्ताह में साप्ताहिक आधार पर यह पहली गिरावट है। इसके अलावा अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये में गिरावट से भी धारणा प्रभावित हुई।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान नकारात्मक दायरे में रहा और अंत में 317.74 अंक यानी 1.01 प्रतिशत टूटकर 31,213.59 अंक पर बंद हुआ। चार जुलाई के बाद साप्ताहिक आधार पर बाजार का यह सबसे न्यूनतम स्तर है। पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 794.08 अंक नीचे आ चुका है। एनएसई निफ्टी 109.45 अंक 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,710.80 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले यह स्तर सात जुलाई को देखा गया। कारोबार के दौरान यह 9,685.55 अंक के न्यूनतम स्तर तक चला गया था।

 

आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि आर्थिक वृद्धि का पूर्व में लगाये गये 6.75-7.5 प्रतिशत वृद्धि के अनुमान में उच्च स्तर वाले अनुमान को प्राप्त करना मुश्किल होगा। इसका कारण रुपये की विनिमय दर में वृद्धि, कृषि कर्ज माफी तथा जीएसटी क्रियान्वयन के दौरान होने वाली चुनौतियां हैं। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स तथा निफ्टी दोनों में छह सप्ताह में पहली बार गिरावट आयी। जहां सेंसेक्स 1,111.82 अंक या 3.43 प्रतिशत नीचे आ गया वहीं निफ्टी में 355.60 अंक या 3.53 प्रतिशत की गिरावट आयी है।

प्रमुख खबरें

अक्ल बड़ी या भैंस (व्यंग्य)

भारत करेगा आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप 2025 की मेजबानी

Rashmika Mandanna की Ghilli रीमेक को लेकर हुई गलती से ट्रोलिंग शुरू, Pushpa 2 की अभिनेत्री ने दी प्रतिक्रिया

International Pheran Day पर कश्मीर में उत्सव जैसा माहौल, लाल चौक पर PM Modi के कटआउट को भी पहनाया गया फेरन