रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों से पहले सेंसेक्स 51 अंक टूटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2017

मुंबई। कंपनियों की तिमाही नतीजे कमजोर रहने के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज गिरकर बंद हुआ जबकि शुरूआती कारोबार में इसने रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ था। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 32,057.12 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, लेकिन शाम को कारोबार के अंत में यह 50.95 अंक यानी 0.16% गिरकर 31,904.40 अंक पर बंद हुआ। पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 244.36 अंक की बढ़त देखी गई थी।

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी निफ्टी 26.30 अंक या 0.27% पर गिरकर 9,873.30 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 9,863.45 अंक के निचले स्तर तक गया था। उल्लेखनीय है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही परिणामों से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी