मुंबई। ब्रिटेन में चुनाव और वैश्विक घटनाक्रमों से सतर्क बाजार में निवेशकों की मुनाफा वसूली से आज उतार चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 58 अंक गिरकर 31,213 अंक पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक द्वारा चालू वित्त वर्ष की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 7.3 प्रतिशत करने और राज्यों में किसान कर्ज माफ करने की बढ़ती प्रवृति पर चिंता जताने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज 57.92 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 31,213.36 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले यह 31,316.91 अंक पर खुलने के बाद कारोबार के दौरान ऊंचे में 31,354.51 अंक और नीचे में 31,193.77 अंक के दायरे में घटा बढ़ा।
बुधवार के कारोबार में सूचकांक 80.72 अंक बढ़कर बंद हुआ था। मानसून बेहतर रहने की भविष्यवाणी और रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर को यथावत रखने से बाजार में सकारात्मक रुख बना रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50-शेयरों पर आधारित निफ्टी सूचकांक आज 16.65 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 9,647.25 अंक हो गया। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 9,688.70 अंक और नीचे में 9,641.50 अंक रहा।
विदेशी बाजारों में मिला जुला रुख रहा। निवेशकों की नजर ब्रिटेन के चुनावों पर थी। ईसीबी की नीतिगत बैठक और अमेरिका में एफबीआई के पूर्व प्रमुख जेम्स कोमी की डोनाल्ड ट्रंप और रूस के संपर्कों की जांच के बारे में वक्तव्य को लेकर कारोबारी धारणा प्रभावित रही। बीएसई के सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से टीसीएस का शेयर सबसे ज्यादा 3.59 प्रतिशत गिरकर 2,521.50 रुपये रहा। इनफोसिस का शेयर 0.54 प्रतिशत गिरकर 956.30 रुपये और विप्रो का शेयर 0.06 प्रतिशत घटकर 548.50 रुपये पर बंद हुआ। घाटे में रहने वाले अन्य शेयरों में गेल, हीरो मोटोकार्प, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय एयरटेल, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी, लार्सन एण्ड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक, कोल इंडिया, अदाणी पोर्ट्स में 3.44 प्रतिशत तक गिरावट रही।