भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 167 अंक गिरकर बंद, येस बैंक 5 प्रतिशत टूटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2019

मुंबई। औद्योगिक वृद्धि और मुद्रास्फीति जैसे वृहद आर्थिक आंकड़े जारी होने से पहले येस बैंक , रिलायंस इंडस्ट्रीज , एक्सिस बैंक , मारुति सुजुकी , आईटीसी और टीसीएस के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स बृहस्पतिवार को भारी उतार - चढ़ाव के बाद 167 अंक गिर कर बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिनभर के कारोबार में 386 अंक के उतार-चढ़ाव के बाद 166.54 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,104.28 अंक पर बंद हुआ। 

इसे भी पढ़ें: 125 अंक चढ़ा सेंसेक्स, येस बैंक में 13 प्रतिशत से अधिक का उछाल

कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 37,435.15 अंक और नीचे में 37,048.67 अंक तक आ गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.90 अंक यानी 0.48 प्रतिशत गिरकर 10,982.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में येस बैंक , टाटा मोटर्स , मारुति , एक्सिस बैंक , भारती एयरटेल , रिलायंस इंडस्ट्रीज , एनटीपीसी , बजाज ऑटो , एशियन पेंट्स , आईटीसी , कोटक बैंक , बजाज फाइनेंस और टीसीएस में सबसे ज्यादा गिरावट रही। इनमें 5.10 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरी तरफ आईसीआईसीआई बैंक , सन फार्मा , इंडसइंड बैंक , एचडीएफसी बैंक , एचडीएफसी , एसबीआई , टेक महिंद्रा और ओएनजीसी के शेयरों में 2.13 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई। 

इसे भी पढ़ें: शुरुआती गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स 164 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,000 अंक पर

कारोबारियों ने कहा कि शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। हालांकि, बाद में कुछ खास क्षेत्र के शेयरों की बिकवाली से बाजार ने तेजी खो दी। उन्होंने कहा कि औद्योगिक वृद्धि और मुद्रास्फीति के आंकड़े आने से पहले घरेलू निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। एशियाई बाजारों में, शंघाई कंपोजिट सूचकांक और निक्की में तेजी दर्ज की गई जबकि हेंगसेंग मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

 

प्रमुख खबरें

परभणी पहुंचे राहुल गांधी, सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से की मुलाकात, RSS-BJP पर साधा निशाना

Bigg Boss 18 के घर से हुआ वीकेंड पर डबल इविक्शन, Edin Rose और Yamini Malhotra घर से हुई बेघर

भारतीय टीम में 20 विकेट लेने की क्षमता बहुत अच्छी नहीं है: Cheteshwar Pujara

भारत ‘इस्तेमाल’ की हुई अभ्यास पिचों से नाखुश, एमसीजी क्यूरेटर ने कहा: प्रोटोकॉल का पालन किया