मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 255 अंक की उल्लेखनीय बढ़त के साथ 31,312 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने एक बार फिर 9,600 अंक के स्तर को पा लिया। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर हुई प्रगति तथा नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा और सुधारों की उम्मीद से बाजार में तेजी आई। रिजर्व बैंक ने बैंकों से बड़े चूककर्ताओं के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने को कहा है, इससे एनपीए के निपटान के मोर्चे पर स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है। इस वजह से भी निवेशकों ने लिवाली की।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 31,362.15 अंक के उच्चस्तर को छूने के बाद अंत में 255.17 अंक या 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 31,311.57 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 5 जून को सेंसेक्स ने 31,309.49 अंक का रिकॉर्ड बनाया था। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 99.51 अंक टूटा था।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9,673.30 अंक की ऊंचाई को छूने के बाद 69.50 अंक या 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,657.55 अंक पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में लाभ रहा। एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 1.94 प्रतिशत तक का लाभ रहा।