शुरुआती कारोबार में नये सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचे सेंसेक्स, निफ्टी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2020

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के मजबूत तिमाही परिणाम के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नये रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गये। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 300 अंक से अधिक की बढ़त लेकर नये सर्वकालिक उच्च स्तर 42,273.87 अंक पर पहुंच गया। हालांकि इसने जल्दी ही तेजी खो दी और 31.32 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त लेकर 41,976.69 अंक पर चल रहा था।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में निवेशकों के बीच सावधानी भरा रुख

 

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,430.50 अंक पर चल रहा था। शुक्रवार को मजबूत तिमाही परिणाम के बाद सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी का शेयर दो प्रतिशत तक की तेजी में रहा। कारोबारियों के अनुसार, निवेशक शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी हुए तिमाही परिणामों को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने उच्च स्तर पर मुनाफावसूली भी की। 

 

शुरुआती कारोबार में रुपया चार पैसे गिरा

 

कच्चा तेल की बढ़ती कीमतों के कारण सोमवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे गिरकर 71.12 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। शुक्रवार को रुपया 71.08 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। हालांकि विदेशी निवेशकों की लिवाली जारी रहने तथा घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने से रुपये को मदद मिली। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 264.26 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। इस बीच कच्चा तेल 1.14 प्रतिशत की बढ़त लेकर 65.59 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

 

इसे भी देखें- शेयर बाजार से निवेश कर होना चाहते हैं मालामाल तो जान लें ये बड़ी बातें |

प्रमुख खबरें

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री फिको से की वार्ता

जीआरएपी के चौथे चरण के लागू होने के बावजूद दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंची

महिला की मौत की खबर मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन थिएटर से बाहर नहीं गए: हैदराबाद पुलिस

Kisan Diwas 2024: हर साल 23 दिसंबर को मनाया जाता है किसान दिवस, जानिए उद्देश्य और महत्व