बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2017

मुंबई। बाजार में तेजी जारी है और सेंसेक्स तथा निफ्टी दोनों नई ऊंचाई पर बंद हुए। सकारात्मक वैश्विक रूख के बीच कंपनियों के वित्तीय परिणाम बेहतर रहने की उम्मीद से यह तेजी आयी है। पूंजी बाजार नियामक सेबी के पी-नोट को लेकर नये नियमों से बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। हालांकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बुधवार को आने वाले बयान को लेकर निवेशकों ने सतर्क रूख अपनाया।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज में कल तकनीकी गड़बड़ी के बाद बाजार में स्थिरता रही। निवेशकों को कंपनियों के तिमाही परिणाम सकारात्मक रहने की उम्मीद है जिससे बाजार में मजबूती रही। तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 31.45 अंक या 0.10 प्रतिशत मजबूत होकर 31,747.09 की नई ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 15 अंक या 0.15 प्रतिशत लाभ के साथ 9,786.05 के नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। मुद्रास्फीति तथा औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े बुधवार को आने हैं। ऐसी संभावना है कि ये आंकड़े उत्साहजनक होंगे जिससे खरीद गतिविधियों में तेजी आएगी। आईटी तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती आयी।

 

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा