By दिनेश शुक्ल | Nov 22, 2020
शिवपुरी। मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र के लुधावली इलाके में कब्रिस्तान रोड पर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि मृतक के सिर में चोट के निशान है, जिससे उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि पुलिस अभी तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं कर पाई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लुधावली कब्रिस्तान रोड पर एक बॉडी मिली। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के सिर में चोट लगी थी और खून बह रहा था। युवक कौन है इसकी पुलिस शिनाख्त करने में जुट गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि युवक की हत्या भी हो सकती है। फिलहाल पुलिस लाश की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।