राम मंदिर आंदोलन में हिस्सा लेने वालीं विहिप की वरिष्ठ नेता प्रेमलता आचार का निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2024

अयोध्या में राम मंदिर के आंदोलन में हिस्सा लेने वालीं विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की मंगलुरु की वरिष्ठ नेता प्रेमलता आचार का शनिवार को 87 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। आचार के परिवार में उनके दो बेटे हैं। पति का 2015 में निधन हो गया था।

आचार के बड़े पुत्र बी. मुरलीधर ने बताया कि शनिवार शाम 4:40 बजे मंगलुरु स्थित आवास पर उनकी मां का निधन हो गया। उन्होंने कहा कि वह काफी समय से अस्वस्थ थीं, रविवार दोपहर 12 बजे मंगलुरु में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विहिप के विभिन्न नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में हत्या के दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

केरल में पशु वसा प्रसंस्करण कंपनी में विस्फोट से श्रमिक की मौत, तीन घायल

मध्य गाजा में एक मस्जिद पर इजराइली हवाई हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत

नकली आभूषण गिरवी रखकर बैंक से 39 लाख रुपये ठगने के आरोप में 22 लोगों पर मामला दर्ज