कोविड-19: मध्य प्रदेश में सुधर रहा आंकड़ा, वायरस की चपेट में आने से कांग्रेस नेता की मौत

By अनुराग गुप्ता | Jun 15, 2020

कटनी। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच हिन्दुस्तान का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश ने रिकॉर्ड सुधार किया है। शुरुआती समय में यहां पर आंकड़े बड़ी तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन अब प्रदेश राहत की सांस ले रहा है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की मौत की खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि विधानसभा उम्मीदवार रह चुके वरिष्ठ नेता को जबलपुर में भर्ती कराया गया था। जहां पर सोमवार सुबह ग्यारह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

कांग्रेस नेता की मौत की खबर सामने आने के बाद प्रदेश की सियासत में हड़कंप मच गया। सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ नेता फिरोज अहमद के संपर्क में आने वाले लोगों को तलाश किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता को पहले सर्दी, खांसी और बुखार ने जकड़ लिया था जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। कटनी जिले से संबंध रखने वाले नेता का सेम्पल जबलपुर भेजा गया, जहां उनमें कोरोना होने की पुष्टि की गई।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन की हालत अब पहले से बेहतर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस नेता के परिवार के 4 अन्य सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से कांग्रेस नेता से मिलने वाले हर सदस्य को स्वास्थ्य विभाग खंगाल रही है।

कोरोना मामलों में हुआ उल्लेखनीय सुधार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि अब प्रदेश में 34.1 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं तथा स्वस्थ होने की दर 71.1 प्रतिशत हो गई है। यह बहुत अच्छे संकेत हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वस्थ होने की दर के मामले में मध्यप्रदेश भारत में दूसरे स्थान पर है। प्रदेश में मरीजों के संक्रमण से उबरने की दर 71.1 प्रतिशत हो गई है, जबकि भारत की 50.6 प्रतिशत है।

इसे भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने की क्राइम ब्रांच भोपाल में शिकायत

सर्वाधिक संक्रमित सूची से भोपाल हटा

प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भोपाल और इंदौर से सामने आ रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की जोड़ी ने इसपर लगाम लगा दी है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि भारत के सर्वाधिक संक्रमित 15 शहरों में प्रदेश का इंदौर शहर सातवें स्थान पर है। इस सूची में पहले भोपाल का नाम भी शामिल था लेकिन हालात बेहतर होने के बाद भोपाल का नाम सूची से हटा दिया गया।

वहीं, प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है। रविवार की शाम तक प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 10,802 तक पहुंच गई। जबकि महामारी से मरने वालों की संख्या 459 हो गई है।

प्रमुख खबरें

Jaipur Tanker Blast| विस्फोट के बाद 600m तक मदद के लिए भागा झुलसा व्यक्ति, मदद करने की जगह लोग बनाते रहे वीडियो

Venus Transit 2024: इस दिन शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, नया साल लग्जरी से भरा होगा

Delhi Elections 2025 । घर-घर जाकर महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करेगी AAP

PM Modi Receives Honour| पीएम मोदी को Kuwait में मिला गार्ड ऑफ ऑनर, कहा दोनों देशों के बीच है ऐतिहासिक संबंध