By Anoop Prajapati | May 19, 2024
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ईवीएम पर सवाल खड़े करते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। कुछ दिन पहले राजगढ़ में मतदान के दौरान उन्हें ईवीएम में गड़बड़ी मिली थी। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी 90 पेज की याचिका में उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है साथ ही सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की जल्द से जल्द सुनवाई करने की भी मांग की है।
कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कहा कि राजगढ़ में ईवीएम से कंट्रोल यूनिट गायब मिले हैं जो चुनाव में बड़ी धांधली करने की ओर इशारा करती है। पार्टी ने आरोप लगाया कि जिला निर्वाचन अधिकारी इस मामले पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अपनी हार को लेकर पहले से ही डर गए हैं। जिसको लेकर पूरी कांग्रेस उन्हें बचाने में जुट गई है।