सीनेट ने डेनफोर्ड का दूसरे कार्यकाल के लिए नामांकन किया मंजूर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2017

वाशिंगटन। सीनेट ने जनरल जोसेफ डनफोर्ड के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ के अध्यक्ष के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए नामांकन को मंजूरी दे दी है। डनफोर्ड का पहला कार्यकाल 30 सितंबर को पूरा हो रहा। सशस्त्र सेवा समिति के उनके नामांकन को मंजूरी देने के तुरंत बाद ही, कल ध्वनिमत के जरिए सीनेट ने उनके नामांकन को मंजूरी दे दी।

 

ट्रंप ने मई में डनफोर्ड को दूसरी बाद इस पद के लिए नामांकित किया था।पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में डनफोर्ड ने एक सितंबर 2015 को पहली बार अध्यक्ष के तौर पर अपना पदभार संभाला था।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी