By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2021
नयी दिल्ली। सिंगापुर की सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज की भारतीय इकाई ने कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में 400 मेडिकल ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर का योगदान दिया है। सेम्बकॉर्प के भारत में ताप और अक्षय ऊर्जा बिजली संयंत्र हैं। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने बेंगलुरु के गैर-लाभकारी संगठन केवीएन फाउंडेशन को ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर दान किए हैं।
बयान में कहा गया है कि बेंगलुरु का एनजीओ केवीएन फाउंडेशन मरीजों को उनके घर पर मुफ्त में ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध कराएगा।